IPL 2024 मार्च 22 से शुरू होने जा रहा है जिसके schedule का एलान आज 22 फरवरी को शाम 5 बजे होगा, पर इस से पहले ही Gujrat Titans को एक बड़ा झटका लगा है।
Gujrat Titans के स्टार बॉलर Mohammed Shami को बाएं टखने की चोट के कारण IPL 2024 से बाहर कर दिया गया है। Mohammed Shami गुजरात के मुख्य तेज़ गेंदबाज़ हैं, पिछले सीज़न यानी IPL 2023 में वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे थे। उन्होंने 17 मैचों में 18.61 की शानदार औसत से 28 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 2 ‘फोर विकेट हॉल’ लिए थे।
Mohammed Shami वर्ल्ड कप 2023 के बाद से भारतीय टीम के लिए भी एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं।
BCCI से जुड़े सूत्र ने PTI को बताया- शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह में टखने का स्पेशल इंजेक्शन लेने के लिए लंदन गए थे, वहां उन्हें बताया गया था कि तीन सप्ताह के बाद, वो हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं और उसके बाद इस इंजेक्शन को ले सकते हैं।