Haryana New CM: हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे नायब सिंह सैनी, शाम पांच बजे लेंगे शपथ!

Haryana New CM: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। इस बात की मुहर चंडीगढ़ में हुई विधायक दल की बैठक के दौरान लगी है। सीएम मनोहर लाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनको बधाई भी दी है। बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूटने के बाद चंडीगढ़ में बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ भी मौजूद थे।

Haryana New CM
रविवार को गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस वे के शुभारंभ मौके पर आयोजित रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनोहर लाल को अपना पुराना साथी बताया था। मोदी ने मनोहर लाल को दरी बिछाने के समय का साथी बताया था। इसके बाद इस बदलाव को यह माना जा रहा है कि मनोहर लाल को भाजपा के केंद्रीय संगठन में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *