Salaar Hindi OTT रिलीज़ : बड़े पर्दे का तूफान अब छोटे पर्दे पर!

प्रभास के फैंस आखिरकार जश्न मना सकते हैं! उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म Salaar अब सिनेमाहॉलों की स्क्रीन से सीधे आपके लिविंग रूम की स्मार्ट स्क्रीन पर आ रही है।Salaar Hindi OTT रिलीज़ की घोषणा हो चुकी है और ये खुशखबरी आपका मूड पल भर में बना देगी।

Salaar Hindi OTT

तो इंतजार किस बात का! डायरी निकालिए और 16 फरवरी, 2024 को बड़े अक्षरों में लिख लीजिए, क्योंकि यही वो तारीख है जब आप Disney + Hotstar पर Salaar का कहर घर बैठे देख सकेंगे। यह फिल्म Netflix पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम वर्जन में स्ट्रीम हो रही है.

प्रभास की सुपरहिट Salaar पार्ट 1 सीजफायर ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. इसने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था. यह फिल्म प्रशांत नील की ओर से निर्देशित और होम्बले फिल्म्स की ओर से निर्मित है. प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा, फिल्म में जगपति बाबू, ईश्वरी राव, श्रुति हासन, श्रिया रेड्डी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Instagram पोस्ट में दी जानकारी
होम्बेले फिल्म और Disney + Hotstar ने अपने instagran पर फिल्म का ट्रेलर पोस्ट किया है. इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने Salaar Hindi OTT रिलीज़ की अनाउंसमेंट की है. इसके कैप्शन में लिखा हुआ है- ‘तुमने बुलाया और सालार चला आया’!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *